समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आयें युवा : रमेश खटीक
स्वतंत्र मंच ने विष्णुपुरा पहुंच कर जरूरतमंद 26 परिवारों को दी खाद्यान्न किट
ललितपुर।
वैश्वक महामारी कोविड-19 से जहां एक ओर पूरा विश्व जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे संकट काल में भी ललितपुर जिला समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान को अग्रणी बनाये हुये है। कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री द्वारा किये गये लॉकडाउन से प्रभावित हुये मध्यम व गरीब परिवारों का जीवन आज भी अस्त-व्यस्त है। ऐसे परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण करने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर वितरण करने के लिए स्वतंत्र मंच आगे आया है। मंच के युवा साथियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक जाकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी साझा करते हुये जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर समाजसेवा का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत किया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक के सौजन्य से स्वतंत्र मंच की टीम सदस्यों ने शहर में स्थित मलिन बस्ती विष्णुपुरा पहुंच कर 26 परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक ने कहा कि स्वतंत्र मंच द्वारा किये जा रहे प्रयास बाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह समाजसेवा के क्षेत्र में एक अच्छा अनुभव उत्पन्न करेगा। भविष्य में इन युवाओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए हर संभव मदद की जायेगी। स्वतंत्र मंच से युवा समाजसेवी अमित कुमार पंथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मजदूरी करने वाले मध्यम व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों तक पहुंच कर उनको खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, जिससे वह अपना व परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सकें। समाजसेवी शिवांगी नायक ने कहा कि ऐसे परिवारों को चिह्नित करते हुये खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, जिन्हें वास्तविक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में स्वतंत्र मंच द्वारा आगे भी ऐसे का आयोजन किये जाते रहेंगे। इस दौरान गौरव भटनागर, प्रीति नायक, शिवम तिवारी, ख्याति कॉल, राखी आदि मौजूद रहे।