समाजिक दूरी के साथ मनाया गया योग दिवस
* नगर पंचायत व छावनी क्षेत्र में हुआ सामूहिक योग
ललितपुर।योग दिवस पर नगर सहित छावनी क्षेत्र में छठवां योग दिवस आयोजित किया गया। छठवें अन्तराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के मौके पर नगर पंचायत कार्यालय व छावनी परिषद में आयोजित योग दिवस में योग प्रशिक्षक द्वारा लोगों को योग की विभिन्न मुद्राए सिखाते हुए उनके फायदे बताए गए।नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य अतिथि अध्यक्षा मुक्ता सोनी व पंतजलि योग पीठ के जिलाध्यक्ष डा0 हरिश्चन्द्र झा के प्रशिक्षक के नेतृत्व मेंं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुबह करीब 6:30 से 8 बजे तक चले योग शिविर में पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष डा हरिशचन्द्र झा द्वारा योग की विभिन्न मुद्राए सिखाई गई तथा योग से जीवन में होने बाले विभिन्न फायदे बताए गए। छावनी परिषद में ऑनलाइन योग वीडियो के माध्यम से सेना के अफसरों व जवानों ने समाजिक दूरी का पालन करते हुए योग क्रियाए की। इसके साथ ही सिंगल योग भी आयोजित किए गए। आयुष मंत्रालय के निर्देश पर छावनी क्षेत्र में आवासों में, योग कक्ष में योग की विभिन्न क्रियाए की गई। इस मौके पर सेना अफसरों ने कहा कि योग पूरे विश्व के लोगों को निरोग बना रहा है। यदि प्रत्येक भारत वासी अपने जीवन में अपना ले तो स्वस्थ्य और सुन्दर भारत का निर्माण हो जाऐगा।इस दौरान डिप्टी कमाण्डर पी0एस बनाफर, गायत्री पटनायक, ले0क0 मंयक बोरा,अभिजीत नायर, मेजर संदीप देवरानी समेत करीब पांच सेकडा से अधिक सेना के जवान, योग अभ्यासी मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर नगर पंचायत अध्यक्षा मुक्ता सोनी ने सभी का आभार जताया।ग्राम करीला में भाजपा तालबेहट के मंडलाध्यक्ष प्रीमत कुशवाहा के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। जिसमें मंडल उपाध्यक्ष विहारी लाल,दीपचन्द्र कुशवाहा ठेकेदार,डा विनोद कुमार कुशवाहा बूथ,खुशी लाल कुशवाहा,मुकेश कुशवाहा,दशरथ कुशवाहा पत्रकार(आईटीसेल) आदि मौजूद रहे।