समर्पण ने किया छह श्रेणियों में ऑनलाइन योग

आगरा : विश्व योग दिवस पर भारत विकास परिषद् की समर्पण शाखा ने योग दिवस को केवल एक दिन नहीं मनाया अपितु 19 जून से ही संस्था द्वारा सदस्यों के लिए ऑनलाइन योग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। सभी सदस्यों ने प्रातः 8 बजे गूगल मीट ऐप पर ऑनलाइन आकर अपने-अपने घरों से योगाभ्यास व ध्यान लगाया। 

 

प्रतियोगिता में किये ये योगासन

संस्था के सभी सदस्यों को छह श्रेणियों में भाग लेने को प्रेरित किया गया जिसमें पहली श्रेणी में योगासन का वीडियो, दूसरी श्रेणी में योगा पर बातचीत का वीडियो, तीसरी और चौथी श्रेणी में सदस्यों के बच्चों द्वारा योगा सलोगन और योगा ड्राइंग एंव पेंटिंग पांचवी श्रेणी में सूर्य नमस्कार और छठवीं श्रेणी में माता-पिता योगासन रहा। समर्पण संस्था के सभी सदस्यों ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके परिणाम 24 जून को घोषित होंगे।

 

ये रहे मौजूद  

अध्यक्ष अखिलेश भटनागर, सचिव राहुल वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी हरेंद्र मल्होत्रा, उपाध्यक्ष दीपक मनचंदा, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल, जिला चेयरमैन मुकेश मित्तल, विजित गुप्ता, नितिन गोयल, शशि मल्होत्रा, विमल मित्तल, मीना बंसल, निधि मित्तल आदि। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?