संभल में 3 और प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित


संभल जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट 3 और प्रवासी मजदूर संक्रमित मिले है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112 गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग हडकंप मच गया है। संभल के तहसील चंदौसी के ब्लाक बनियाखेड़ा के गांव रहोली निवासी व्यक्ति हरियाण के पानीपत रहकर मेहनत मजदूरी करता । लाकडाउन लगने के बाद व्यक्ति 28 मई को घर लौटा तो गांव के लोगों ने युवक की सूचना स्वास्थ्य विभाग दी। स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने व्यक्ति को 31 मई क्वारंटाइन कर नमूना लेकर जांच को भेजा था। वहीं ब्लाक के गांव फरिदपुर निवासी एक महिला 31 मई को दिल्ली से और चंदौसी शहर के मोहल्ला प्रगति बिहार निवासी हरियाणा के पानीपत से 31 मई को अपने घर के लिए आए थे। जिसकी सूचना मोहल्लों लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को दीस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों महिला सहित युवक को 31 मई क्वारंटाइन कर नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिए। इनकी कोरोना अशंकितों सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार पॉजिटिव आई। जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की 112 हो गई है। जिनमें से 57 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर को वापस चले गए है। जिससे जिले में 55 कोरोना संक्रमितों इलाज किया जा रहा है। कोरोना वायरस टीम के नोडल अधिकारी डाक्टर अजफर कमाल ने बताया कि जिले में मंगलवार को जनपद अलग अलग जगहों के तीन कोरोना संक्रमित पाएं गए है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 112 हो गई है। जिनमें से 57 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे है। 55 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?