संभल में 8 और कोरोना पॉजिटिव मिले


संभल। जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। सोमवार को जिले में 8 लोग और संक्रमित मिले है। एक ही दिन में 8 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। सोमवार को मिले संक्रमित सभी प्रवासी मजदूर है। अब जिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। जिनमें से 56 कोरोना संक्रमितों कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट गए है। जनपद के अलग अलग स्थानों 8 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। सभी दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटे थे। अब इन कोरोना संक्रमितों संपर्क में आए लोगों की जांच की जारी है और क्वारंटाइन किया जाएगा। मई में दूसरे प्रदेशों से आएं प्रवासियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी के चलते संभल शहर के मोहल्ला ठेर निवासी एक ही परिवार के पांच लोग महाराष्ट्र के मुंबई 29 मई को अपने घर लौटे थे। मोहल्ले के लोगों ने मुंबई से लौटे लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग दी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 30 मई को क्वारंटाइन करके नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिए। रजपुरा ब्लाक के गवां निवासी एक युवक 29 मई को दिल्ली से अपने घर को आया तभी मोहल्ले के लोगों ने दिल्ली से आए युवक के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टाम ने युवक को 30 मई को क्वारंटाइन करके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। ब्लाक के गांव भिरावटी निवासी युवक पुणे में रहकर नौकरी करता था। युवक पुणे से 29 मई को अपने गांव को आया तो गांव के प्रधान युवक को गांव से बाहर बने स्कूल रोक दिया। ग्राम प्रधान ने युवक आने के बारे में स्वास्थ्य विभाग सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक 30 मई को क्वारंटाइन किया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दियासंभल जनपद के ब्लाक बनियाखेडा के कस्बा नरौली निवासी व्यक्ति मुंबई से 29 मई को अपने घर के लिए आया। तो व्यक्ति के परिवार के लोगों ने मंबई से आने वाले व्यक्ति के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दीस्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति को 30 मई को क्वारंटाइन करके नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। दूसरे प्रदेशों से आए 8 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार आईजिससे गांव को लोगों में दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस टीम के नोडल अधिकारी अजफर कमाल बताया कि बाहर से आए 8 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 109 हो गई है। जबकि जिले में 56 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है 53 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,