संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिये जनपद स्तर पर ’’मास्क बैंक’’ स्थापित किया


हमीरपुर 02 जून 2020। वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) की इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए आज पूरे विश्व के साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री और राज्य के  मुख्यमंत्री द्वारा कोराना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिये अनेको प्रयास किये जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन का बेसिक शिक्षा के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भी पालन करते हुए विद्यार्थियों, स्वयं, परिवार के साथ ही समाज को भी सुरक्षित रखने का प्रयास कर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने व जनजागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिये जनपद स्तर पर ’’मास्क बैंक’’ स्थापित किया गया है। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद हमीरपुर के नेतृत्व में शिक्षक अकबर अली के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी/शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं स्काउट और गाइड के बच्चे मास्क तैयार कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित जिला मास्क बैंक में आज 02जून 2020 को  सतीश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर को प्रशासन एवं कम्यूनिटी सेंटरो में विभिन्न माध्यम से मास्क वितरण हेतु कुल 2000/- मास्क उपलब्ध कराये गए। इसमें अकबर अली सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली द्वारा स्वयं एवं उनके विद्यालय के बच्चों के सहयोग से।1000 मास्क, व्यास देव खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर द्वारा 200 मास्क, श्याम प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरारा द्वारा 50 मास्क गुरू तेज प्रताप सिंह समन्वयक बालिका शिक्षा द्वारा 200 मास्क, महेन्द्र सिह यादव कोषाध्यक्ष स्काउट एवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 100 मास्क श्रीमती मालती विश्वकर्मा प्र.अ. द्वारा 75 मास्क एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सरीला द्वारा 21 मास्क राजकरन-50 मास्क एवं अन्य बेसिक शिक्षा के बच्चों द्वारा स्वनिर्मित कपड़े के हस्त निर्मितके साथ ही जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य दल प्रभारियों द्वारा मास्क बैंक को मास्क उपलब्ध कराए गए। इन सब मॉस्कस का संकलन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मास्क बैंक का उत्तरदायित्व संभाल रहे अकबर अली द्वारा  जिला प्रशासन एवं बाहर से आ रहे श्रमिक वर्ग व जनमानस को कोविड-19 से बचाव हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है ।



      उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जनपद हमीरपुर के सभी ब्लाकों में स्काउट और गाइड के सदस्य अपने अपने घरों में कपड़े द्वारा स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करने हेतु अपनी क्षमतानुसार मास्क तैयार कर रहे हैं। जिनको स्काउट और गाइड के माध्यम से विभिन्न तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से तथा स्वयं ग्राम स्तर पर वितरण कर बाहर से आये श्रमिक वर्ग के लोगों व ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंश बनाये रखते हुए इस कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिये जागरूकता की जा रही है। इस क्रम में स्काउट और गाइड के वालंटियर अपने अपने क्षेत्रों मे जनता को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने व बाहर से आये व्यक्तियों की सूचना जिला /तहसील/ब्लाक प्रशासन को देने व कोरोन्टाइन रहने के साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिये जागरूक कर रहे हैं।


मास्क बैंक के जिला कोआर्डिनेटर/जिला सचिव अकबर अली ने बताया कि स्काउट द्वारा बनाये गये मास्को को बटवाने के साथ ही उनको बताया जा रहा है कि बिना चेहरा ढके कोई भी घर से बाहर न निकले तथा इसके साथ ही स्काउट गाइड द्वारा आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच भी डाउनलोड करवा रहे हैं।साथ ही स्काउट गाइड द्वारा सोप तथा सेनेटाइजर बैंक, ग्रेन बैंक, सैनिटरी पेड बैंक, टाइम बैंक, कोविड वारियर टीम तथा बुजुर्गों की सेवा के लिये सेवा समय बैंक भी बनाया जा रहा है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर ने इस कार्य व जन सहयोग देने वाले वारियर्स की प्रशंसा करते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट गाइड आपदा व अन्य जरूरत के समय देश सेवा के लिये सदैव तैयार रहते हैं। इनका उददेश्य ही सदैव तैयार रहना व सेवा कर सहयोग प्रदान करना है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?