संत कबीर नगर में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले
संत कबीर नगर। जिले मे सोमवार को आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव मिले हैं।
इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है। इन 10 में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के 2, महुली थाना क्षेत्र के 4, बखिरा थाना क्षेत्र के 3 और दुधारा थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। ज्ञातव्य है कि यह सभी लोग अभी हाल ही में मुंबई से लौटे थे। कोरोना प्रोटोकाल के तहत इन सबकी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। जिले अबतक 06 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है तथा 34 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है।