सफाई कर्मचारियों ने ईओको सौंपा ज्ञापन,मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन को होंगे बाध्य

संभल।भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार उर्फ शेरू के नेतृत्व में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने संभल नगर पालिका के ईओ रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सभासदों का हस्तक्षेप नियम विरुद्ध है। सफाई कर्मचारी किसी सभासद की दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि संभल नगर पालिका में काफी संख्या में स्थाई सफाई कर्मचारी इसी वर्ष सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिससे सफाई व्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा । सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से कम से कम 200 सफाई कर्मचारी रखे जाएं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगेए हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गयाइस मौके पर संजय, सहदेव, सुरेंद्र, महेंद्र, पंकज, अरविंदअशोक, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?