सी.एम.एस. के छात्र सारे विश्व को स्वस्थ व सुरक्षित भविष्य की प्रेरणा दे रहे हैं -- श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर,


लखनऊ, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा आज  पाँचवे इण्टर-स्कूल योगा मीट का आॅनलाइन आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ, ने योगा मीट का आॅनलाइन शुभारम्भ किया तथापि इस अवसर पर देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी आॅनलाइन मौजूदगी से समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, योगगुरू श्री अशोक केवलानी एवं कर्नल सत्यवीर सिंह के अलावा सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों की प्रधानाचार्यायें एवं बड़ी संख्या में गणमान्य हस्तियों व योग प्रेमियों ने आॅनलाइन जुड़कर योग से निरोग का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया। समारोह में बैंकाक से सुश्री गरिमा परमार, योगा ट्रेनर एवं इण्डोनेशिया से श्रीमती अमरप्रीत कौर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। योगा मीट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश भर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही देश की इस सांस्कृतिक विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहँुचाया।
 इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा कि इस आॅनलाइन योगा मीट के माध्यम से सी.एम.एस. के छात्र सारे विश्व को स्वस्थ व सुरक्षित भविष्य की प्रेरणा दे रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा होने के बाद से सिटी मोन्टेसरी स्कूल प्रतिवर्ष बहुत बड़े स्तर पर योगा मीट का आयोजन करता आ रहा है, जिसके लिए विद्यालय के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी एवं समस्त सी.एम.एस. परिवार बधाई के पात्र हैं। कोविड-19 के इस दौर में योगा मीट का डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजन इसके महत्व को स्वयं ही दर्शाता है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि योग आज सारे विश्व में लोकप्रिय हो चुका है, जिसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। डा. गाधी ने आगे कहा कि वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यौगिक क्रियाओं से भावी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके।
 इण्टर-स्कूल वर्चुअल योगा मीट का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ एवं इसके उपरान्त योगगुरू श्री अशोक केवलानी के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों व यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी सभी ने सुना और प्रेरणा ग्रहण की। इस अवसर पर देश भर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने योगा मीट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिताओं में ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल, कानपुर, डी.पी.एस. इण्टरनेशनल, दिल्ली, होपटाउन गल्र्स स्कूल, देहरादून, लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, प्रिन्स पब्लिक स्कूल, दिल्ली, सेंट माक्र्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, दिल्ली, स्टडी हाल स्कूल, लखनऊ व अन्य विद्यालयों के साथ ही सी.एम.एस. के सभी 18 कैम्पस के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि 4 मिनट की समयावधि में 4 यौगिक आसनों का प्रदर्शन किया। प्रत्येक टीम में चार प्रतिभागी छात्र शामिल थे।
 प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन श्रेणियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें ग्रुप-ए के अन्तर्गत 14 से 17 वर्ष के सीनियर छात्रों ने वीरभद्रासन, चक्र बंधासन, विभक्त पश्चिमोत्तासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, पदम सर्वांगासन, पदन्गुष्ठ धनुरासन एवं पूर्ण भुजंगासन आदि यौगिक क्रियाओं में अपना जलवा बिखेरा जबकि ग्रुप-बी के अन्तर्गत 11 से 14 वर्ष के जूनियर छात्रों ने गरुणासन, पाश्र्वकोसन, बकासन, पूर्ण सुप्त वज्रासन, एक पाद चक्रासन, योग निद्रासन, मत्यासन एवं धनुराषन आदि क्रियाओं में अपनी महारत का प्रदर्शन किया। इसी प्रकार ग्रुप-सी के अन्तर्गत 8 से 11 वर्ष के प्राइमरी छात्रों ने त्रिकोणासन, पादहस्तासन, ऊष्ट्रासन, गर्भासन, एक पाद सिकन्धासन, चक्रासन, धनुराषन, सर्वांगासन, आदि में हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डा. विष्णु कुमार सिंह, योगाचार्य, सुश्री शुभांगी चतुर्वेदी, प्रोप्राइटर, नमह योग एवं नेचुरोपैथी सेन्टर एवं डा. उमेश कुमार शुक्ला, योगाचार्य, लखनऊ विश्वविद्यालय ने निभाई। प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को ई-सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 योगा मीट की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन करते हुए कहा कि योगा मीट आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को योग के प्रति लगाव उत्पन्न करना है, जिससे उनकी  बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमताओ का पूर्ण विकास सुनिश्चित हो सके।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?