सीडीओ ने किया महिला अस्पताल का निरीक्षण

बदायूं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने बुधवार को प्रातः 10.30 बजे जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कियानिरीक्षण के दौरान डाक्टर रेखा रानी, मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहींओपीडी में थ्री सीटर चेयर कम संख्या में उपलब्ध थीं जिसके कारण ओपीडी में आने वाली प्रसूताओं को परेशानी हो रही रही थी। सीएमएस को निर्देशित किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए तत्काल प्रसूताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएउन्होंने सीएमएस को यह निर्देश दिये गये कि प्रवेश द्वार पर माइक एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था करायी जाए। परिसर में हाथ धोने की व्यवस्था होमरीजों के पंजीकरण कराने के स्थान पर माइक की व्यवस्था करायी जाए। ट्राइज एरिया एवं पीएनसी वार्ड में मरीजों की प्राइवेसी के लिए खिड़कियों पर पर्दे लगवाए जाएं। जिला महिला चिकित्सालय में विगत तीन माह से ट्राइज एरिया प्रारम्भ किया जा चुका है। निर्देश दिए गये कि चरणबद्ध तरीके ट्राइज एरिया में कर्मचारियों की तैनाती चौबीस घंटे करायी जाएवार्डों एवं शौचालयों की साफसफाई नियमित कराई जाएपीएनसी वार्ड में तीमारदारों की संख्या आवश्यकता से अधिक । वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार रखना सुनिश्चित कराया जाए। माताओं को कोविड.19 के बारे में भी बताया जाए। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ट्राइज एरिया, पीएनसी वार्ड, प्रतीक्षालय व लाबी में पंखे एवं कूलर तत्काल नियमतः लगवाए जाएं। वार्डों में लगी हुई एसी नहीं कर रही थी उन्हें तीन ठीक कराया जाए। निसा अनंत ने कहा कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी का अवकाश स्वीकृत न जाए। चिकित्सालय में आने मरीजों एवं उनके सहयोगियों कोविड.19 महामारी से के बारे में अवगत कराते सोशल डिस्टेंसिंग का कराते हुए चिकित्सालय में वाले प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे मास्क, गमछा आदि लगानेसे कम 40 सैकंड तक साबुन हाथ धोने एवं हाथों को सैनेटाइज करने हेतु प्रोत्साहित जाए। ओपीडी प्रारम्भ होते सभी सम्बन्धित चिकित्सकों कर्मचारियों उपस्थिति समय सुनिश्चित करायी जाए


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?