सेनेटाइज गेट और शिलापट का किया उद्घाटन


गुन्नौर कोतवाली में गुरुवार को पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने सेनेटाइज गेट और शिलापट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद सेनेटाइज गेट में एंट्री की और उसमें लगे चार पाइपों के सहयोग से पहले सेनेटाइज हुए कोतवाली स्तर पर एक सेनेटाइज मशीन का उदघाटन किया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद बताया कि जो फरियादी थाने पर आएंगे उनको पहले सेनेटाइज गेट में सेनेटाइज किया जाएगा उसके बाद उनका प्रवेश थाने में किया जाएगा। जिससे कोरोना संक्रमण से बच सके। वहीं कोतवाली की बिल्डिंग का सुंदरीकरण और निर्माण कराया गया था उसका भी लोकार्पण हुआ है। कोतवाली का सुंदरीकरण देखकर पुलिस कप्तान खुश हुए और उन्होंने गुन्नौर इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी की सराहना की। एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन आपलोगों के साथ है किसी भी तरह की कोई समस्या हो। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, एसडीएम दीपेंद्र यादव,सीओ डॉक्टर केके सरोज, कोतवाल प्रवीण सोलंकी, समाजसेवी कृष्ण वीर उर्फ केवी यादव, थाने का स्टाफ आदि उपस्थित रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?