तहसील को स्मार्ट बनाने को वैश्य सभा ने दिए 21 हजार रुपये
कांठ। एसडीएम कांठ प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में कांठ तहसील को स्मार्ट तहसील बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वैश्य सभा कांठ ने तहसील के सौंदर्गीकरण के लिए स्वेच्छा से 21हजार रुपये का चेक एसडीएम कांटको भेंट किया। एसडीएम कांठ प्रेरणा सिंह ने वैश्य सभा कांठ ने एसडीएम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए तहसील के सौंदर्गीकरण हेतु 21 हजार रुपये का नगद चेक भेंट किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष दीपक मित्तल, मंत्री संजीव गुप्ता, माहेश्वरी सभा के जिला अध्यक्ष मुकेश महेश्वरी, सुनील अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, धर्म कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।