तहसीलदार ने तीन बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ उनका चालान किया,मोरम माफियाओं में हड़कंप
मौदहा हमीरपुर नगर के कपसा मार्ग पर आज दोपहर मोरम माफियाओं में उस समय हड़कंप मच गया जब नायब तहसीलदार ने तीन बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ उनका चालान कर दिया इस घटना के बाद ट्रक चालकों ने अपने ट्रक यहां वहां खड़े कर दिए नायब तहसीलदार के सड़क से हटते ही ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पुनः शुरू हो गई बताते चलें कि वर्तमान समय में कपसा मार्ग पर प्रतिदिन ओवरलोड बालू लादकर सैकड़ों ट्रकों की आवाजाही हो रही है लेकिन प्रशासन सब जानते हुए मौन साधे अपना उल्लू सीधा कर रहा है बताते चलें के नगर के कब्जा मार्ग पर इस समय बालू माफिया धड़ल्ले से अपने ट्रकों में ओवरलोड बालू लाल निकल रहे हैं जिससे सड़क खराब होने के साथ-साथ कई पुलिया भी ध्वस्त हो गई हैं जिन पर टूटी पुलिया में मिट्टी डाल यह लोग स्वयं रास्ता बना अपने ट्रक निकाल रहे हैं स्थानीय प्रशासन सब जानते पूछते हुए अपनी आंखें बंद किए हुए हैं जिसके चलते यह ट्रक दिन रात इस मार्ग पर फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं आज नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने कपसा मार्ग पर तीन ओवरलोड दो ट्रकों को पकड़ उनका चालान कर दिया नायब तहसीलदार की इस कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रक चालकों ने अपने ट्रक इधर उधर छिपाकर खड़े कर दिए नायब तहसीलदार के जाते ही इन ट्रकों की आवाज आई पुनः शुरू हो गई