तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संभल जनपद के रजपुरा क्षेत्रा अन्तर्गत गांव भीकमपुर दो पक्षों में प्रधानी के चुनाव को लेकर आपस मे मारपीट हुई थीजिसमें एक धर्मपाल नाम का युवक घायल हो गया था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस संबंध में थाना रजपुरा में मुकदमा दर्ज भी किया गया था। जिसकी विवेचना प्रचलित थी। शुक्रवार को जनपद में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर पलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी गुन्नौर डा. केके सरोज के निर्देशन पर थाना प्रभारी रजपुरा बिजेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ गांव भीकमपुर जैनी के जंगल में ट्यूबैल से अभियुक्त दीपांशू पुत्र हिटलर, कुंवरपाल पुत्र रामवीर सिंह और नरेन्द्र पुत्र औतारी जैनी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवकों के पास से दो तमंचा 315 बोर, पांच जिन्दा कारतूस, एक रायफल आदि सामान बरामद किया है।