टिड्डी दल जनपद ललितपुर के ग्राम-बासी, विकासखण्ड जखौरा की तरफ उड़ान पर है एक टिड्डी दल सितवास ग्राम में ठहर रहा है

लखनऊ: दिनांक 07.06.2020 को प्राप्त सूचना के अनुसार एक छोटा टिड्डी दल जनपद ललितपुर के ग्राम-बासी, विकासखण्ड जखौरा की तरफ उड़ान पर है। इसके दृष्टिगत जनपद ललितपुर के कृषि विभाग की टीम मौके के लिए प्रस्थान कर चुकी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के किसी भी जनपद में टिड्डी (Locust) दलों के आक्रमण की कोई सूचना नहीं है। फिर भी मध्य प्रदेश से लगे प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।प्राप्त सूचना के अनुसार शिवपुरी,मप्र की ओर से आये हुए एक टिड्डी दल ने सायँ काल जनपद ललितपुर में प्रवेश किया है, जो रात्रि अवसान हेतु सितवास ग्राम में ठहर रहा है तथा जिसका आंशिक भाग जनपद की पूर्वी सीमा को पार कर टीकमगढ़ में भी पहुंच सकता है।


मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय आपदा राहत दल द्वारा सीमावर्ती जनपदों में टिड्डी दलों के आक्रमण के स्थिति की नियमित निगरानी की जा रही है। ताकि टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों मैलाथियान 96 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई0सी0, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई0सी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 का गहन छिड़काव कर टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके। कृषि विभाग की टीमों द्वारा टिन के डिब्बे, थाली, ढोल, नगाडे, डी0जे0 आदि को सामुहिक रूप से बजाकर, तेज आवाज कर टिड्डी दलों को भगाने के लिए कृषकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में जनपद स्तरीय टीम के सहयोग हेतु टिड्डी चेतावनी संगठन की एक टीम लगातार क्षेत्र में उपलब्ध रहती है


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?