टिड्डी दल के जनपद महोबा के चरखारी विकासखण्ड के इमिलियाडांग ग्राम से कबरई विकासखण्ड के श्रीनगर की तरफ उड़ान की सूचना
लखनऊ: 16.06.2020 की शाम को एक टिड्डी दल के जनपद महोबा के चरखारी विकासखण्ड के इमिलियाडांग ग्राम से कबरई विकासखण्ड के श्रीनगर की तरफ उड़ान की सूचना प्राप्त हुई है। यह टिड्डी दल जनपद हमीरपुर के मौदहा विकासखण्ड के ग्राम लदार में कल दिनांक 15.06.2020 को आश्रय लेने वाले टिड्डी दल का शेष भाग है। इस दल के उड़ान की दिशा अभी दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व है परन्तु बदलते हुए हवा के रूख के अनुसार यह किसी भी तरफ जा सकती है। अतः जनपद महोबा एवं हमीरपुर के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैंइसके पूर्व कल दिनांक 15.06.2020 की शाम को लगभग एक वर्ग किमी0 आकार के एक टिड्डी दल ने जनपद हमीरपुर के मौदहा विकासखण्ड के ग्राम लदार में वृक्षों पर आश्रय लिया। जनपद हमीरपुर की कृषि विभाग की टीम एवं भारत सरकार की टिड्डी नियंत्रण टीम द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में लगभग 50 प्रतिशत टिड्डियों को संस्तुत रसायनों का छिड़काव कर मार दिया गया थायहाँ की ही शेष टिड्डियाँ उड़कर जनपद महोबा के चरखारी विकासखण्ड के पाठा मवई एवं इमिलियाडांग होते हुए कबरई विकासखण्ड के श्रीनगर की तरफ उड़ान पर हैं
यद्यपि प्रदेश के अन्य जनपदों में टिड्डी दलों के आक्रमण की कोई सूचना नहीं है, फिर भी जनपद महोबा के आस-पास के अन्य जनपदों बांदा, चित्रकूट एवं झांसी आदि को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही मध्य प्रदेश की सीमा से लगे अन्य जनपदों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।