उत्तर प्रदेश में टिड्डी दलों से जागरूकता के सम्बन्ध में एक प्रशिक्षण का आयोजन




आज दिनांक 02.06.2020 को प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के किसी भी जनपद में टिड्डी (Locust) दलों के आक्रमण की कोई सूचना नहीं है। हालांकि जनपद ललितपुर की सीमा से लगे गध्य प्रदेश के जनपद अशोक नगर एवं कोलारस (शिवपुरी) में टिड्डी दल गौजूद है, जिससे जनपद ललितपुर एवं झॉसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज दिनांक 02.06.2020 को कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश में टिड्डी दलों से जागरूकता के सम्बन्ध में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश सहित तकनीकी अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गयाप्रशिक्षण डा0 एम0के0 शुक्ला, केन्द्रीय क्षेत्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र, लखनऊ के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया गयाटिड्डी दलों के आक्रमण की सम्भावना के दृष्टिगत कृषि विभाग एवं क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा जन-सामान्य/ कृषकों को इसके आकमण से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ बचाव हेतु आवश्यक तैयारी की गई हैसमस्त जिलाधिकारियों को टिड्डी दल से बचाव एवं रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये है, जिसमें आपदा प्रबन्धन अधिनियम की व्यवस्था के अनुसार कोषागार नियम-27 के अन्तर्गत संसाधनों की व्यवस्था हेतु धनराशि व्यय करने के निर्देश है। टिड्डी दलों के नियंत्रण हेतु कृषि रक्षा रसायनों के कय हेतु आवश्यक धनराशि शासन से प्राप्त हो चुकी है तथा इसे जनपदों को जारी करने की कार्यवाही की जा रही है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?