वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ जिले की बैठक,मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के वित्त मंत्री लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना


लखनऊ जिले की बैठक का आयोजन शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के वित्त मंत्री लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना,प्रदेश महामंत्री लखनऊ के जिला प्रभारी विद्यासागर सोनकर, जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी रहे।  बैठक में सांसद कौशल किशोर, सहित मंत्री स्वाती सिंह, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधायक जय देवी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री लखनऊ जिले के प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दी है इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी, उन्होंने कहा कि सरकार ने इस कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जहां दुनिया के विकसित देश इस महामारी को नियंत्रित करने में असफल साबित हुए वहीं केंद्र में मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में समय पर योजना बनाकर कार्य किए गए जिससे इस महामारी को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की गई, सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए, विधवा महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए योजनाएं लागू कर इस कोरोना से उपन्न इस संकट की घड़ी में चारों ओर से मदद पहुंचाने का  काम किया है। 21 जून को होने वाले योग दिवस, 23 जून को स्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बूथ स्तर तक उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित करने, 25 जून को आपातकाल की वर्षगांठ पर उसे काला दिवस के रूप में मनाने, 27 जून की शाम 5 से 6 तक होने वाली रैली में स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता होंगी। उन्होंने 28 जून को प्रधानमंत्री की मन की बात से जुड़ने व वृक्षारोपण सहित कई अभियानों की जानकारी दी। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि 6 हजार रूपए प्रत्येक किसान को उपलब्ध कराया है, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना सहित कई योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हर गरीब के कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370, 35 ए को समाप्त कर एक इतिहास रचा है। तीन तलाक को समाप्त किया है। सैकड़ों वर्षो से राम मंदिर निर्माण के लिए जो संघर्ष चल रहा था, मंदिर निर्माण के लिए रास्ता प्रशस्त कर सरकार ने एक ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 3 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी के साथ सांसद कौशल किशोर, प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, विधायक अविनाश त्रिवेदी, विधायक जयदेवी कौशल, जिला के सभी पदाधिकारी मोर्चा,प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


                                                    आपका


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?