वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर किया याद का

 चन्दौसी _हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी चंदौसी के तत्वाधान में रानी लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस सीता आश्रम स्थित रघुनाथ आश्रम में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उनको याद कियासाथ ही भारत माता की जय और रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे के नारे लगाए। मुख्य वक्ता के रूप में श्रुति पांडे जी ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवन पर प्रकाश डालाकार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम गर्ग और संचालन मुदित गर्ग ने कियाकार्यक्रम में मुख्य रूप से अदीति अग्रवाल , विवेक नागपुर,निखिल पांडेय, राजीव सक्सेना,गौरव विरला, एडवोकेट मनोज, विकास कुमार सनातनी, अमित शर्मा,मोहित तत्काल आदि मौजूद रहे


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


पत्रकार बनने का शानदार मौका
शतरंग टाइम्स मासिक पत्रिका और शतरंग टाइम्स पृष्ठ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समाचारों को लिखने तथा शतरंग टाइम्स संवाददाता/पत्रकार बन कर समाज सेवा करे।एक डिजिटल मीडिया के रूप में ग्रामीण भारत के विकास में, मासिक पत्रिका डिजिटल प्रिंट पीडीएफ और दूरदराज के क्षेत्रों में पिछले 6 वर्षों से हिंदी प्रिंट रूप में भेजी गई है, जिसके कारण न्याय और परिवर्तन आ रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
राजेन्द्र अग्निहोत्री 
शतरंग टाइम्स
रजि.कार्यालय एस-43 द्वितीय तल,विकास दीप बिल्डिग,स्टेशन रोड, लखनऊ
wat:9415508695,8787093085  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?