वेतन न मिलने पर शिक्षक संघ में रोष

संभल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर शिक्षकों के रोके गए वेतन को शीघ्र निर्गत कराने की मांग की हैसोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के रोके गए वेतन को निर्गत कराने और अन्य लंबित समस्याओं निस्तारण की मांग की। जिला मंत्री मनोज रस्तोगी कहा है कि 24 शिक्षकों का मई माह का वेतन अवरुद्ध किया गया। उसे अविलंब निर्गत किया जाए। साथ ही शिक्षकों के लंबे समय से चयन वेतनमानए प्रोन्नत वेतनमान तथा कर्मचारियों की एसीपी लंबित है। इनका भी जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इससे शिक्षकों में रोष हैसमस्याओं को जल्द से निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान संयुक्त मंत्री अनुज कुमारए मधु कुमार आदि रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?