विगत वर्ष की अपेक्षा हाईस्कूल 1.19 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिए 2.01 प्रतिशत का बढ़ा






ललितपुर।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2020 का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम विगत वर्ष की अपेक्षा हाईस्कूल 1.19 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिए 2.01 प्रतिशत का बढ़ा है। विगत वर्ष 2019 में इण्टर का परिणाम 76.39 एवं हाईस्कूल का 83.49 था जबकि बोर्ड परीक्षा 2020 में हाईस्कूल का परिणाम 77.58 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट का परिणाम 85.5 प्रतिशत रहा है। परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2020 में हाईस्कूल के 21281 परीक्षार्थियों पंजीकृत थे जिसमें से 19909 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जबकि इण्टर में 15249 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 14582 परीक्षार्थियेां ने परीक्षा दी है। परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2020 जनपद में हाईस्कूल टाॅप कु0 सोमलता सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी ने 91.17 अंक प्राप्त कर टाॅप किया जबकि इण्टर में लखनलाल श्रीमती शीतल बड़ौनिया बालिका इण्टर काॅलेज महरौनी, ललितपुर ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त जनपद टाॅप किया है। जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टर टाॅप करने वाले परीक्षार्थियों का विवरण निम्नवत हैः-
हाईस्कूल टाॅप टेन छात्र/छात्रायें
1. कु0 सोमलता, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी 91.17 प्रतिशत, 2. ऋषि साहू, द सनराइट इण्टर काॅलेज कुआघोषी, महरौनी, 91.00 प्रतिशत, 3. यशवीर सिंह, द सनराइट इण्टर काॅलेज कुआघोषी, महरौनी, 91.00 प्रतिशत, 4. कु0 अनामिका चढ़ार, द सनराइट इण्टर काॅलेज कुआघोषी, महरौनी, 90.67 प्रतिशत, 5. अर्पित व्यास, द सनराइट इण्टर काॅलेज कुआघोषी, महरौनी, 90.50 प्रतिशत, 6. कु0 किरन साहू, महामना मदनमोहन मालवीय इण्टर काॅलेज गुढ़ा, 90.33 प्रतिशत, 7. कु0 शिवानी तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 90.00 प्रतिशत
8. शक्तिमान यादव सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 89.67 प्रतिशत, 9. कु0 मान्यता गुप्ता, इण्टरमीडिएट काॅलेज बांसी, 89.17 प्रतिशत
10. कु0 श्रद्वा, एस0डी0एस0 इण्टर काॅलेज ललितपुर। 89.17 प्रतिशत, 11. कु0 गायत्री सोनी, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज ललितपुर, 89.00 प्रतिशत, 12. रितिक अस्थी, द सनराइट इण्टर काॅलेज कुआघोषी, 88.83 प्रतिशत, 13. कु0 राखी, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 88.83 प्रतिशत, 14. वैष्णवी पटैरिया, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 88.83 प्रतिशत


इसी प्रकार इण्टरमीडिएट टाॅप टेन छात्र/छात्रायें निम्नवत हैं-
1. लखनलाल, श्रीमती शीतल बड़ौनिया बालिका इण्टर काॅलेज किसरदा महरौनी 87.00 प्रतिशत।, 2. अभिषेक श्रीवास्तव, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 86.20 प्रतिशत।, 3. कु0 अनुष्किा, किसान इण्टर काॅलेज बिरधा, 86.20 प्रतिशत, 4. कु0 अनिष्का दुबे सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 85.80 प्रतिशत।, 5. कपिल यादव, शांति निकेतन इण्टर काॅलेज महरौनी, 85.30 प्रतिशत, 6. जितेन्द्र, शांति निकेतन इण्टर काॅलेज महरौनी, 84.60 प्रतिशत।, 7. रितू ठाकुर, किसान इण्टर काॅलेज बिरधा, 84.60 प्रतिशत।, 8. शरद रावत, किसान इण्टर काॅलेज बिरधा, 83.80 प्रतिशत।, 9. महक रावत, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 83.60 प्रतिशत।, 10. वीरेन्द्र सिंह, किसान इण्टर काॅलेज, बिरधा, 83.50 प्रतिशत।, 11. सतीश, श्री महावीर इण्टर काॅलेज पाली, 83.20 प्रतिशत।, 12. इशिका, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज महरौनी, 83.20 प्रतिशत।, 13. लक्ष्मी, श्रीमती शीतल बड़ौनिया बालिका इण्टर काॅलेज किसरदा महरौनी 83.10 प्रतिशत रहा। 




 

 



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?