विश्व एम.एस.एम.ई. दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक ने नई एम.एस.एम.ई. शाखाओं के खोलने की घोषणा की

लखनऊ ,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष 27 जून को विश्व एम.एस.एम.ई. दिवस मनाया जाता है। भारतीयस्टेटबैंक,लखनऊ सर्कल  के मुख्य महाप्रबंधक, श्री अजय कुमार खन्ना ने इस संबंध में बताया कि बैंक उद्यमिता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। इस दिशा में सरकार की आत्मनिर्भर रोज़गार अभियान की सफलता सुनिश्चित  करने  हेतु बैंक द्वारा 35 नई एम.एस.एम.ई.शाखाएँ प्रदेश के विभिन्न जिलों में खोली जा रही हैं। इस प्रकार प्रदेश में स्टेट बैंक की एम.एस.एम.ई. शाखाओं की संख्या बढ़कर 72 हो जाएगी। यह शाखाएँ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में इकाइयों एवं उद्यमियों की बैंकिंग आवश्यकता को पूरा करने में विशेष रूप से सहायक होंगी। श्री खन्ना ने यह बताया कि लखनऊ सर्कल में बैंक द्वारा कोविड-19 से प्रभावित स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए सरकार द्वारा प्रारम्भ कि गयी विशेष ऋण योजना जीईसीएल के अंतर्गत 22000 लाभार्थियों को रु. 1150.00 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?