विश्वनाथ प्रताप जनता दल ने गौवंश मामले पर दिया ज्ञापन

 



माधौगढ-हिंदुओं की आस्था से जुड़े गाय के मुद्दे पर अब अन्य दल भी मैदान में आ गए हैं। प्रतिदिन गोवंश की भूख प्यास से तड़पते हुए मौत होने की ह्रदयविदारक! घटना पर विश्वनाथ प्रताप जनता दल के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने एसडीएम सालिकराम को ज्ञापन देते हुए पूरे प्रकरण पर जांच की मांग की है।यही नहीं गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर उठाए गए सवाल पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लिखाये गए मुकदमे को वापस लेने के भी बात कही है। ज्ञापन में गौशाला के आय-व्यय से लेकर गोवंश की तड़पते हुए मौत होने के मामले पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही गई ताकि गाय पर हुए अत्याचार के मामले में न्याय मिल सके। इस दौरान रामू भदौरिया, मानवेन्द्र सिंह,रवि,अजय चौहान,शिवप्रताप सिंह,विष्णु हरौली आदि लोग थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?