योग का हमारे शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान है -ब्रजेश पाठक
लखनऊ: दिनांक 21 जून 2020
उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेशवासियों को छठें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान करता है। योग हमारी आन्तरिक ऊर्जा में वृद्धि करता है तथा हमारी शक्ति, तथा आनन्द को सहस्र गुना कर देता है, जो हमारे जीवन में बहुत लाभकारी सिद्ध होता है।
श्री पाठक आज अपने आवास 9-राजभवन कालोनी में योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान योग की महत्ता और बढ़ गयी है। योग से आत्मविश्वास एवं मनोबल बढ़ता है तथा मानसिक तनाव कम होता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने जीवन में योग को अपनाएं ताकि निरोग रहें।