यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
लखनऊ, 19 जून।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने पार्टी कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेसी सेना के जवानों के घर परिवार का हालचाल लेने जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा पर तनाव व सैनिकों की शहादत के साथ ही महामारी के प्रकोप के चलते राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। बल्कि इस दिन से यूपी के कांग्रेसजन सेना के जवानों का हालचाल लेने की शुरुआत करेंगे।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों व ब्लाकों में गांव गांव कांग्रेस जवानों के घर जाएंगे और उनकी कुशलक्षेम पूंछेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के सेवा कार्यों के आह्वान को लेकर कांग्रेसी प्रदेश में गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेरोजगारों की सेवा में जी जान से जुट गए हैं।
श्री अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि शुक्रवार से कांग्रेसजनों ने शहीदों के परिजनों से मिलने व उनके सुख दुख में साझीदार बनने की शुरुआत कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुश्किल घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से देश के स्वाभिमान, संप्रभुता व सुरक्षा के लिए सेवा को तत्पर है।
शुक्रवार को शहीदों को याद करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र चैधरी व श्री पंकज मलिक ने कहा कि देश को बचाने में सेना के जवानों का अहम योगदान है और हम सब पर उनका कर्ज है।
कांग्रेस संकट के क्षणों में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शहीदों और जवानों के परिजनों साथ खड़ी है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनुशासन समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला, प्रशासन प्रभारी श्री अनूप गुप्ता एवं श्री दिनेश सिंह, डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री विवेकानन्द पाठक, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री रमेश मिश्रा, श्री संजय शर्मा, श्री आंेकारनाथ सिंह, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री अनीस अंसारी, श्री राजेन्द्र शुक्ला एडवोकेट, श्री राजेश सिंह काली, श्री तरूण पटेल, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री शहनवाज खान, श्री प्रदीप सिंह, श्री संजय सिंह, श्री के0के0 आनन्द, श्री सी.पी. भारती, श्री रईस अहमद, श्री सुशील तिवारी सोनू पंडित, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री प्रभात गुप्ता, श्री मुशर्रफ इमाम, श्री सुरेश पाल, श्री सुशील कुमार बाल्मीकि, श्री रंजीत कुमार भारती, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री प्रवीन सिन्हा, श्रीमती सुनीता रावत, श्री मुन्ना लाल भारती आदि सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।