इन्जीनियर कैलाश जैन को संगठन का महासचिव मनोनीत


लखनऊ . राजधानी लखनऊ में बुंदेलखंड सांस्कृतिक सामाजिक सहयोग परिषद संस्था  बीते 35 वषो र्से सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य कर रही है ।बुंदेलखंड के  राजधानी लखनऊ महानगर वासियों की प्रतिनिधि सस्था में प्रचार प्रसार उपाध्यक्ष का दायित्व का निर्वाह कर रहे   ललितपुर जनपद के मूलनिवासी इन्जीनियर कैलाश जैन को संगठन का महासचिव मनोनीत किया गया है।मृदुभाषी इन्जीनियर कैलाश जैन भारत बिकास परिषद,भारतीय जैन मिलन,दिगम्बर जैन सेवा संस्थान, इन्द्रिरा नगर,ब्रह्माकुमारी  संस्था  आदि से जुडे है। श्री जैन ने महासचिव का दायित्व ग्रहण करने के बाद बताया है कि बुंदेलखंड सांस्कृतिक सामाजिक सहयोग परिषद संगठन को पहले से अधिक गतिशील बनाने की दिशा में अध्यक्ष एम. के तिवारी के नेतृत्व में नये कदम उठाए जायेगें जिनमें  बुंदेलखंड में पैदा होने वाले फूड तथा बुंदेलखंड की दस्तकारी को पहचान देने वाली चंदेरी साड़ी के प्रचार प्रसार हेतु बुन्देली मेला,रानी झांसी के जन्म दिवस पर संस्था का स्थापना दिवस पर  बुंदेलखंड लोक उत्सव जिसमें मूलनिवासी बुंदेलखंड की भूमि में जन्मे और बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाने वाले  लोगों को बुंदेलखंड रतन की उपाधि से सम्मानित करने संगठन द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन तथा भविष्य में नियमित मासिक पत्रिका का प्रकाशन की भी  योजना है। इन्जीनियर कैलाश जैन को अध्यक्ष एम. के तिवारी सहित सभी पदाधिकारीयो तथा सदस्यों ने शुभकानाऐं दी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?