75 जनपदों में स्वच्छता अभियान हेतु शासन स्तर से नोडल अधिकारी नामित

जनपद कानपुर नगर, झांसी एवं वाराणसी की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ भेजे जाएं


10 जुलाई, 2020 की रात्रि 10 बजे 13 जुलाई, 2020 को प्रातः 05 बजे तक कुछ प्रतिबंध लगाए गए


नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के समन्वय से विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए


लखनऊ : 10 जुलाई, 2020 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने 10, 11 व 12 जुलाई, 2020 को सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित किए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान में व्यापक स्तर पर घर-घर सर्विलांस करते हुए रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 तथा अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अभियान के दौरान वृहद स्तर पर स्वच्छता, पेयजल और सेनिटाइजेशन की कार्यवाही की जाए। इससे संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सहित अन्य सम्बन्धित संस्थाओं के पूर्ण समन्वय से विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए। अभियान के दौरान एन्टीलार्वा रसायनों के छिड़काव एवं फॉगिंग की प्रभावी कार्यवाही की जाए। जल जमाव हटाया जाएस्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए प्राथमिकता पर सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन लगे सफाई कार्मिकों की सूचना शासन स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग हेतु समस्त 75 जनपदों में शासन स्तर से नोडल अधिकारी नामित किये जायेंगे। पंचायती राज विभाग इन कार्यों की मानिटरिंग करेगाश्री अवस्थी ने बताया कि टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किए जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। लैब टेक्निशियन की संख्या को बढ़ाया जाए। अभियान की अवधि में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच के प्रभावी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा है कि सर्विलांस टीम तथा एम्बुलेंस सेवा के मध्य बेहतर तालमेल रहना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा जा सके। उन्होंने मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्विलांस कार्य तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की कार्यवाही को मिशन मोड पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद कानपुर नगर, झांसी एवं वाराणसी की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को भेजने निर्देश दिए हैउन्होंने कहा है कि इन जनपदों में भेजी जाने वाली विशेषज्ञ चिकित्सकों की मेडिकल टीम सम्बन्धित जिले में प्रवास कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि 10 जुलाई, 2020 की रात्रि 10 बजे 13 जुलाई, 2020 को प्रात: 05 बजे की अवधि में पुलिस द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग की जाएमजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाएपुलिस टीमों तथा पी0आर0वी0 112 द्वारा गहन पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए


श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित किए गए प्राविधानों के अनुसार औद्योगिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगीसभी वृहद निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कों तथा निजी प्रोजेक्ट आदि की निर्माण कार्यवाही यथावत जारी रहेगीरेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर आवागमन बना रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में रेल, घरेलू उड़ाने तथा अन्तराष्ट्रीय उड़ाने यथावत चलती रहेंगी। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 तथा संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए हैउन्होंने कहा है कि प्रमुख चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। आमजन को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के सम्बन्ध में व्यापक पैमाने पर जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि मास्क न लगाने पर जुर्माने की धनराशि रू0 100 से बढ़ाकर रूपये 500 कर दी गयी हैउन्होंने बताया कि सभी नगर निगम के वार्डों का निरीक्षण करके कुड़े का निस्तारण किया जायेगाइसका पर्यवेक्षण नगर विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में भी कुड़े का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम पचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की सूचना शासन स्तर पर मंगाई जायेगीपंचायती राज विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा


____ अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 38,006 सैम्पल की जांच की गयीइस प्रकार प्रदेश ने कोविड-19 की जांच में 10 लाख का आकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 10,74,112 सैम्पल की जांच की गयी हैइससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11,024 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 21787 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2723 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2370 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 353 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी


श्री प्रसाद ने बताया कि 1,63,214 सर्विलांस टीम द्वारा 1,18,63,413 घरों के ,05,87,523 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 1,67,398 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सी0एम0 हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा 36,114 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके हैइन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 16,030 लक्षणात्मक लोगों का चिन्हाकंन किया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, गोण्डा, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ में आर0टी0पी0सी0आर0 की 01-01 कुल 07 नयी प्रयोगशाला स्थापित कर दी गयी है, जिसका लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कल विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया जायेगाउन्होंने बताया कि टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी पोर्टल का भी व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। कल एक दिन में 286 लोगों ने इस पोर्टल के माध्यम से चिकित्सकों से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,