आधा दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारकों ने गांव के कोटेदार पर राशन हड़प जाने का आरोप
सरीला (हमीरपुर) क्षेत्र के बंधौली गांव के आधा दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारकों ने गांव के कोटेदार पर राशन हड़प जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसडीएम से की है।. बंधौली गांव के हुकुम सिंह, रामपाल, जगदीश, उषा देवी, गुड़िया सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम जुबेर बेग को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनके राशन कार्ड पात्र गृहस्थी के बने हैं। गांव के कोटेदार ने अंगूठा भी लगवा लिया है। लेकिन राशन नहीं दिया गया कहा जा रहा है कि राशन खत्म हो गया है। जिससे उनका परिवार भुखमरी कगार पर आ गया है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।