आगरा के भीषम पाल सिंह बने एससी/एसटी बेसिक शिक्षक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष


आगरा : उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों के संघर्षशील शिक्षकों ने एससी/एसटी बेसिक शिक्षक महासभा का गठन कर सर्वसम्मति से भीषम पाल सिंह(आगरा) को प्रांतीय अध्यक्ष, अरुण कुमार (आजमगढ़) को प्रांतीय महामंत्री व संजय कुमार (गोरखपुर) को प्रांतीय कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही अन्य 40 पदाधिकारियों के नामो की घोषणा भी गुरुवार को की गयी। जिसमें आगरा के ही गोविंद राम को प्रांतीय मुख्य संरक्षक और देवेंद्र सिंह को प्रांतीय प्रवक्ता चुना गया है।


महासभा का प्रांतीय अध्यक्ष चुने जाने पर भीषम पाल सिंह ने कहा है कि सभी एससी/एसटी के बेसिक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक महासभा के सदस्य बन सकते हैं। महासभा एससी/ एसटी के शिक्षकों की व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेगी तथा न्यायोचित एवं संवैधानिक विकल्पों द्वारा उनके मान-समान व अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष कर रक्षा करेगा।  

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,