आज लाठियाँ खा रहे, भारत के सिरमौर

आज लाठियाँ खा रहे, भारत के सिरमौर।
कृषक देवता के लिए, आया कैसा दौर।।01

कृषक देवता की नहीं,सुनती चीख पुकार।
कैसी ये सरकार है? मामा की सरकार।।02
- गीतकार संजीव गुप्ता तनहा
#मध्यप्रदेश:-बेबस,निरीह, कृषक देवता के परिवार को करुण क्रंदन करते हुए देखकर ह्र्दयवेदना से उपजे दो दोहे पीड़ित परिवार को #समर्पित



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?