आयुक्त कार्यालय परिसर दो दिनों के लिये हुआ कन्टेनमेंट जोन आम जनता का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित

गोरखपुर 15 जुलाई । अपर आयुक्त प्रशासन ने बताया है कि कोविड-19 पाजीटिव कर्मचारी पाये जाने के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव हेतु आयुक्त कार्यालय परिसर आगामी 2 कार्य दिवसों 16 एवं 17 जुलाई को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाता हैं इस दौरान आम जनता का प्रवेश पूर्णतया  प्रतिबंधित रहेगा। इस परिसर में स्थिति संयुक्त आयुक्त (खाद्य एवं रसद) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर का भी कार्यालय बन्द रहेगा। उक्त अवधि में परिसर के कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी बिना आयुक्त की अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नही छोड़ेगे तथा वर्क फ्राम होम करते हुए दूरभाष पर उपलब्ध रहेगे। इस अवधि में आयुक्त कार्यालय परिसर की साफ सफाई एवं सेनिटाइजेशन का कार्य नगर निगम के द्वारा किया जायेगा।
 
48 घण्टे के लिये परिसर सील


विकास भवन परिसर,दीवानी न्यायालय परिसर , मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गये है।शासन के निर्देशानुसार इन परिसरों को 48 घण्टे के लिए सील कर दिया गया है।इन परिसरों में सभी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा।यहाँ कार्य करने वाले सभी कर्मचारी एवं स्टाफ़ अपने कार्य का सम्पादन घर  करेंगे।नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में सैनेटाइजेशन का कार्य अगले 48 घण्टे तक किया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?