अब तक लगभग 2,97,89,038 कार्डधारकों को उपलब्ध कराया गया राशन घटतौली रोकने के लिए प्रतिदिन हो रहा उचित दर दुकानों का निरीक्षण

लखनऊः 27 जुलाई, 2020

भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में प्रदेश मेें चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा आत्म निर्भर भारत योजना के तहत अब तक कुल 2,97,89,038 कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। यह जानकारी अपर आयुक्त खाद्य, श्री अनिल कुमार दुबे ने दी। 

श्री दुबे ने बताया कि खाद्य आयुक्त, श्री मनीष चैहान ने खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण उपभोक्ताओं में कराने के लिए उचित दर दुकानों का निरीक्षण कर घटतौली रोकने के कड़े निर्देश दिए। इन निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त आयुक्त व उपायुक्त अपने मंडल के सभी जिलों में 2-2 उचित दर दुकानों, जिला पूर्ति अधिकारी और उप जिलाधिकारी 10-10 उचित दर दुकानों, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक 15-15 उचित दर दुकानों का प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं। 

अपर आयुक्त, खाद्य नेे बताया कि माह अप्रैल से अब तक 1,41,273 निरीक्षण किये जा चुके हंै। इनमें से 530 घटतौली के मामले पाये गये हैं, जिस पर कार्यवाही करते हुए 1221 उचित दर दुकानें निलंबित कर दी गई हैं। इसके अलावा 632 उचित दर दुकानों पर एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी है तथा निरीक्षण में दोषी पायी गयी दुकानों की 42,56,973 रुपए की धरोहर राशि जब्त कर ली गई है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,