बाजार बंदी के कारण अपनी दुकान खाली करने को मजबूर हुए व्यापारी नीरज कुमार

बबराला,कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए कस्बा बबराला तहसील गन्नौर जिला संभल के व्यापारी नीरज कुमार (वीरा लेडीस कलेक्शन)



बाजार बंदी के कारण अपनी दुकान खाली करने को मजबूर हुए उनका कहना है कि 4 महीने से बंद बाजार कुछ दिनों बाद मेरे और मेरे परिवार के लिए भुखमरी का कारण बन सकता है मैं इससे ज्यादा बंद दुकान का किराया नहीं दे सकता मैंने आज ही दुकान खाली करते वक्त ₹35000 किसी अन्य आदमी से ब्याज पर लाकर दुकान मालिक को दिया और दुकान मालिक भी अपना किराया माफ नहीं कर रहे हैं, बहुत ही मजबूरी के कारण मुझे अपनी दुकान खाली करने का फैसला करना पड़ा ,बंद पड़ी दुकान से मेरा रोजाना का खर्च बढ़ रहा था मेरा जीवन यापन करने का और कोई भी व्यवसाय नहीं है जितनी जमा पूंजी थी वह सभी इस लोक डाउन में खर्च हो चुकी है ,दुकान पर लगने लगे ताले,खाने के पड रहे लाले


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

आपकी लिखी पुस्तक बेस्टसेलर बने तो आपको भी सही निर्णय लेना होगा !