बेटी की शादी लिए जोडे 1 लाख रुपये गिरे, पुलिस ने ढूंढ कर वापस कर घर की खुशियां लौटाई


हमीरपुर,श्री कल्लू पुत्र श्री छतारी निवासी सूफी नगर पूर्वी तरोस थाना मौदहा की बेटी की शादी 15 जुलाई 2020 को होनी थी। बेटी की शादी के लिए श्री कल्लू उपरोक्त द्वारा एक लाख रुपया एकत्रित किया गया था लेकिन वह रुपया कस्बा मौदहा में कहीं गिर जाने के कारण बेटी की शादी रुक गई थी। यह प्रकरण पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर खोयी हुई धनराशि की बरामदगी व यथासंभव मदद के लिए मौदहा पुलिस को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में खोये हुए धनराशि के संबंध में पुलिस टीम द्वारा गहराई से छानबीन की गई तो जिसके फलस्वरूप ज्ञात हुआ कि यह खोई हुई धनराशि दो व्यक्तियों 1-धर्मदास पुत्र भुजबल यादव निवासी परछठ थाना मौदहा जनपद हमीरपुर व 2- वरदानी पुत्र गंगादीन निवासी सिरसीकला थाना खन्ना जनपद महोबा  को मिली थी, इन लोगों से संपर्क करके आज दिनांक 19/07/2020 को कल्लू उपरोक्त की खोयी हुई पूरी धनराशि बरामद की गयी तथा थाने पर बुला कर कल्लू उपरोक्त की खोयी हुई पूरी धनराशि 1 लाख रुपया सुपुर्द की गयी, अपने रुपये प्राप्त होने पर श्री कल्लू के  द्वारा बताया गया कि शादी के लिए कुल इतना ही रुपया इकट्ठा कर पाया था, बेटी की शादी के लिए और पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई थी तो शादी रुक गई थी, अब पैसा प्राप्त हो गया है पुनः मेरी बेटी की शादी उसी स्थान पर हो पाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,