भारतीय जनता पार्टी कैंट मण्डल अध्यक्ष रामजी शुक्ला के तत्वाधान में छावनी बोर्ड के सी0ई0ओ0 अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण
प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के निकट एक-एक वृक्ष अवश्य लगायें-विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी
लखनऊ कैन्ट मण्डल-4 स्थित दिलकुशा गार्डेन और आसपास के क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी कैंट मण्डल अध्यक्ष रामजी शुक्ला के तत्वाधान में छावनी बोर्ड के सी0ई0ओ0 अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, कार्यक्रम में सघन वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण के लिए उपयुक्त कुल 51 पेड़ रोपित किये गये, जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष एवं लखनऊ कैन्ट क्षेत्र के विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं मानव जाति को स्वस्थ्य रखने हेतु वृक्षारोपण का संकल्प लेकर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के निकट एक-एक वृक्ष अवश्य लगायें।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवध प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा जी रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में छावनी बोर्ड के सम्मानित पार्षदगण श्री जगदीश प्रसाद (काले) जी, श्री प्रमोद शर्मा जी, सुश्री अंजुम आरा जी, श्री संजय वैश्य (दयाल) जी, श्री अमित शुक्ला जी, पूर्व पार्षद श्रीमती डा0 रंजीता शर्मा जी ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के कैन्ट मण्डल-4 के उपाध्यक्षगण श्रीमन्दर अग्रवाल जी, श्री शैलेन्द्र सोनकर, महामंत्री अखिल ग्रोवर, सन्तोष गुप्ता, मण्डल मंत्री संगीत कुमार, कविता क्षेत्री, सेक्टर संयोजक मो0 मुश्ताक जी, नीतिन आर्य, राजेश कनौजिया, मीडिया प्रभारी अमरीश शर्मा, आई0टी0 प्रमुख रितेश कुमार, नगर मंत्री ममोर्चा साधना जग्गी, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र अग्रवाल (गोलू), गौतम दास एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता राधेश्याम त्रिपाठी तथा धीरज सिंह, जयकुमार वाल्मीकी, वीरेन्द्र कुमार वीरू, शशांक त्रिपाठी, शिल्की ठाकुर आदि अनेकानेक कार्यकर्तागण ने सक्रिय रूप से भाग लिया।