डीएम व एसपी की मौजूदगी में बगैर मास्क लगाए लोगों के पुलिस ने काटे चालान



शाहजहांपुर, 8 जुलाई। 


सीएम योगी के निर्देश पर डीएम और एसपी ने बगैर मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाही की है। शहर के घंटाघर पहुंचकर डीएम और एसपी की टीम ने न केवल बगैर मास्क लगाए लोगों का चालान कटवाया बल्कि गरीब मजदूर लोगों को नि:शुल्क मास्क भी बतवाये। महानगर में लॉकडाउन खुलने के बाद आम जनता कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह हो गई। जिसके चलते कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसी के चलते सीएम के निर्देश पर डीएम इन्द विक्रम सिंह और एसपी एस. आनन्द ने शहर में निकल कर विशेष अभियान चलाया। जिसके चलते सैकड़ों लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क मास्क भी बांटे गए। वहीं दूसरी ओर एसपी की टीम ने शहर में मास्क ना पहनने वालों को जागरूक भी किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?