डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने पर मूल्य बृद्धि कम करने हेतु राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा





जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर कीमतों में बृद्धि का लगाया आरोप


 

ललितपुर।

जिला कांग्रेस कमेटी ललितपुर ने डीज़ल-पेट्रोल के दामों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर डीजल-पेट्रोल के दामों को कम किये की मांग की है।

राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी ने उल्लेख किया है है कि लॉक डाउन के दौरान पिछले तीन माह में कई बार डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले कर में बृद्धि की गई है। पत्र में कहा गया है कि एक ओर देश स्वास्थ्य एवं महामारी से जूझ रहा है वहीं बार बार डीज़ल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है जो कि अनुचित है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है इसके बावजूद कीमतें घटाने की बजाय बढ़ाई जा रहीं हैं जिससे देश के नागरिकों के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने डीज़ल-पेट्रोल की मूल्य बृद्धि वापस लिये जाने की मांग की है।ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, दीवान हिमाशु राजा जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस ललितपुर, कीरत सिंह, परमानन्द पाठक,  लाखन सिंह, धनीराम अहिरवार, लाखन सिंह, हरभजन सिंह आदि के हस्ताक्षर बताए गए हैं। 



 

 



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?