दो दिवसीय लाकडाउन के प्रथम दिन कड़ी चौकसी होने पर जिले में छाया रहा सन्नाटा निजी चिकित्सकों ने लाकडाउन का उठाया फायदा


हमीरपुर 11 जुलाई 2020। शासन के निर्देशानुसार जनपद के शहरी व गाँवों में लाकडाउन को प्रभावी ढँग से लागू करने के जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भ्रमण करके कड़ी निगरानी रखी गई। वहीं कड़ी चौकसी होने के कारण छोटे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का आवागमन ना के बराबर रहा। रोगियों व तीरमदारों को काफी परेशानी हुई।           जनपद मुख्यालय के सुभाष बाजार, किँग रोड, बस स्टैण्ड, कालपी चौराहे में स्थिति दुकानों में तालाबँदी रही। मेडीकल स्टोरों व जरूरी सेवाएं जारी रहीं। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहने के कारण बिना कामकाज के घूमने वालों को घर मे ही दुबकने के लिए मजबूर होना पड़ा। शहर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल व उनके सहयोगियों ने भ्रमण करके लाकडाउन को प्रभावी ढँग से लागू करने के लिए कड़ी निगरानी रखी। निजी चिकित्सकों ने लाकडाउन का फायदा उठाया।                     इसी क्रम में मौदहा, राठ, कुरारा, सुमेरपुर, गोहाण्ड, सरीला के कस्बाई इलाकों के अलावा गावों में भी लाकडाउन का प्रभाव रहा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?