ईद के दिन अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें और शांति पूर्वक ईद उल अजहा का त्योहार मनाए

ललितपुर।

हिन्दू मुस्लिम एकता कौमी संस्था के ललितपुर के जिलाध्यक्ष मु. जाकिर मंसूरी ने देश के हालात देखते हुये, मुस्लिमों से अपील करते हुये कहा कि सरकार ने कुर्बानी और ईद-उल-अजहा से संबंधित जो गाइड लाइन जारी की है, उसका जिम्मेदारी से सभी पालन करें। इसके साथ ही कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे अपने देशबासियों को किसी भी बात की ठेस पहुँचे। उन्होंने कहा कि सड़कों, आम रास्तों और खुले मैदानों में कुर्बानी न करें, ऐसी जगहों से बचे, चारदीवारी के अंदर कुर्बानी करें। कहा कि एक साथ इकठ्ठा होकर एवं सामूहिक कुर्बानी न करें, न किसी को करने दे। कुर्बानी के अवशेषों को बस्ती से दूर किसी उचित स्थान पर गड्ढा खोदकर दफन कर दें। कुर्बानी वाली जगह की तुरंत साफ-सफाई कर दें। इसके साथ ही मुख्यरूप से ख़्याल रखे कि कुर्बानी से सम्बंधित कोई भी वीडियो और फोटो बिल्कुल न बनाये न ही सोशल मीडिया पर डाले। सभी मुस्लिम इस बात का जरूर ख़्याल रहे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुये कहा कि ईद के दिन अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ नमाज अदा करें और शांति पूर्वक ईद-उल-अजहा का त्योहार मनायें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,