एसपी ने प्रथम स्वागत कक्ष का किया शुभारंभ

 हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज जनपद के सदर कोतवाली परिसर मे प्रथम नवनिर्मित स्वागत कक्ष का वैदिक मँत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर कर शुभारंभ करने की औपचारिक घोषणा की।।   बताते चलें कि तत्कालीन डीआईजी ने दूराजदराज से आने वाले फरियादियों को थानो मे बैठने के लिए स्वागत कक्ष के निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के क्रम में सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रसाद पटेल ने स्वागत कक्ष के निर्माण मे तत्परता का प्रयास कर जिले में प्रथम स्वागत कक्ष का निर्माण कराकर फरियादियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध करायी।   इस कक्ष के आज शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी श्लोक कुमार ने भाग लेकर वैदिक मँत्रोच्चारण के मध्य इस कक्ष का फीता काटकर किया गया।।                    समारोह में मुख्य अतिथि एसपी ने सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रसाद पटेल व उनके सहयोगियों को शबासी देते हुए कहा कि फरियादियों को अब खुले आसमान के नीचे अपनी फरियाद नही सुनानी पडेगी वलिक वे स्वागत कक्ष में बैठ कर पुलिस अफसर से फरियाद सुनायेंगे।। समारोह मे मुख्यालय के प्रबुद्ध जनो,समाज सेवियों ने भाग लिया। वही चँद पत्रकारो को  आमँत्रित किये जाने को.लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,