एसपी व एडीएम ने पैदल मार्च कर परखी सुरक्षा व्यवस्था


 संभल , सोमवार को संभल में शहर में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल मार्च किया। जबकि इसी के साथ संभल में होटल, ढाबा, बस स्टेंड रेलवे स्टेशन को चैक किये जा रहे हैं। जबकि आगामी सभी त्यौहारों को लेकर शहर में पैदल मार्च किया। शहर के लोगों को अहसास कराया। आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल और सीओ अरूण कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने नगर का भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक ने सीओ व कोतवाल से नगर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी की। एसपी ने कहा कि कहीं आने वाले त्यौहारों को लेकर शहर का भ्रमण किया है। जबकि इसी के साथ शहर के होटल, ढाबोंऔर रोडवेज स्टेशन आदि स्थानोंका जायजा लिया। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि बकरीद को लेकर शहर के मुख्य चैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जबकि बकरीद को शांति पूर्व और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते त्यौहार पर कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंश की धज्जियां उड़ाता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस दौरान एएसपी आलोक कुमार जयसवाल, सीओ अरूण कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?