हृदय रोगियों के लिए हृदय रोग संस्थान कानपुर द्वारा टेली मेडिसिन ओपीडी संचालित डाॅक्टर से परामर्श के लिए मो0 नं0 7380996666, 8127912222 उपलब्ध

लखनऊ: 15 जुलाई, 2020

 

कोविड-19 महामारी के दौरान हृदय रोगियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार हृदय रोग संस्थान, कानपुर द्वारा रोगियों को आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिए टेली मेडिसिन ओपीडी/सेमी इमरजेन्सी प्रारम्भ की गयी  है। इस ओपीडी  के उपलब्ध मोबाइल नं0 पर सम्पर्क करने से  चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया जायेगा। कार्डियिक सर्जरी और कार्डियिक मेडिसिन के रोगी सप्ताह के निर्धारित दिन एवं समय पर सम्बन्धित नंबर पर काल कर डॅाक्टर से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए संस्थान ने टेली मेडिसिन ओपीडी कार्डियिक सर्जरी (सीवीटीएस) रोगियों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप युक्त मो0 नं0 7380996666 तथा कार्डियिक मेडिसिन (कार्डियोलाॅजी) के लिए मो0 नं0 8127912222 उपलब्ध कराया है।

निदेशक, हृदय रोग संस्थान कानपुर श्री विनय कृष्ण ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान हृदय रोगियों को परेशानी न हो, इसके लिए संस्थान ने टेली मेडिसिन ओपीडी संचालित की है। उन्होंने बताया कि फालोअप रोगी अपने पुराने पर्चे का फोटो खींचकर संबंधित नम्बर पर व्हाट्सएप भेजकर अपने चिकित्सक के निर्धारित दिन व समय पर काॅल कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार नये रोगी किसी भी चिकित्सक का दिन व समय देखकर उनसे परामर्श प्राप्त करने के लिए अपना नाम, मो0नं0, उम्र व लिंग संबंधित नम्बर पर भेजकर परामर्श ले सकते हैं।

श्री विनय कृष्ण ने बताया कि टेली मेडिसिन ओपीडी अन्तर्गत कार्डियिक सर्जरी (सीवीटीएस) रोगियों के लिए संस्थान में सोमवार को डा0 राकेश कुमार वर्मा, मंगलवार को डा0 नीरज कुमार, बुधवार को डा0 नीरज प्रकाश, गुरूवार को डा0 राकेश कुमार वर्मा, शुक्रवार को डा0 नीरज कुमार एवं डा0 अनिल वर्मा तथा शनिवार को डा0 विनय कृष्ण एवं डा0 नीरज प्रकाश प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक मो0 नं0 7380996666 पर परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

इसी प्रकार टेली मेडिसिन ओपीडी में कार्डियिक मेडिसिन (कार्डियोलाॅजी)  के रोगियों के लिए सोमवार को डा0 सी0एम0 वर्मा एवं डा0 प्रवीन शुक्ला, मंगलवार को डा0 आर0के0 बन्सल एवं डा0 प्रवीन शुक्ला, बुधवार को डा0 उमेश्वर पाण्डेय एवं डा0 प्रवीन शुक्ला, गुरूवार को डा0 ए0के0 शर्मा एवं डा0 प्रवीन शुक्ला, शुक्रवार को डा0 एस0के0 सिन्हा एवं डा0 प्रवीन शुक्ला तथा शनिवार को डा0 रमेश ठाकुर एवं डा0 एम0एम0 रजी प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक मो0 नं0 8127912222 पर परामर्श देंगे। अपराह्न 01ः00 से सायं 04ः00 बजे तक कार्डियिक मेडिसिन के रोगियों के लिए सोमवार को डा0 एस0के0 सिन्हा, मंगलवार को डा0 ए0के0 शर्मा, बुधवार को डा0 एम0एम0 रजी तथा गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को डा0 मोहित सचान के साथ डा0 प्रवीन शुक्ला मो0 नं0 8127912222 पर परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,