इंगोहटा में हाई वोल्टेज आने से दर्जनों विद्युत उपकरण फुंके दो मकानों मे विद्दुत चिनगारी गिरने से जले
हमीरपुर 13 जुलाई 2020। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव इगोहटा में हाई वोल्टेज आने से दर्जनों विद्दुत उपकरण जल कर खाक हो गये। वहीं विद्युत चिनगारी गिरने के बाद दो मकानों मे आग लग गई। जिससे हजारों की सँपति जलकर खाक हो गयी। इस संबंध में इंगोहटा निवासी मुन्ना सोनी, रण विजय सिंह, धर्म चँद सिंह चौहान, रज्जन चौहान, राजन तिवारी ने बताया कि मुमुक्षु आश्रम से कुशवाहा मुहाल तक विद्युत विभाग द्वारा जमीनी विद्युत लाइन बिछाने का कार्य कराये जाने के कारण सुबह सिटडाउन लिया जाता है और शाम को विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाती हैं। गत रात्रि को अचानक हाई वोल्टेज आ गया जिसके फलस्वरूप फ्रिज, टीवी व अन्य विद्युत उपकरण जल गये वहीं गोरे लालव सँदीप कुशवाहा के मकान में विद्युत चिनगारी गिरने के इनके आग की चपेट में आ गये। पीडितों ने इस घटना की सूचना अवर अभियंता रवीन्द्र साहू को दी। जिससे उन्होंने इस मामले की जाँच कराने का आश्वासन दिया।