जिला न्यायालय अब 27 को खुलेगा
हमीरपुर 22 जुलाई 2020। उच्च न्यायालय ने जनपद न्यायालय को 26 जुलाई तक बँद रखने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि डीएम कालोनी रोड के आफीसर कालोनी निवासी एक्सीयन पीडब्लूडी कोरोना रोग पीडित होने के बाद सीएमओ ने डीएम कालोनी रोड की कालोनियों में प्रभाव होने की सँभावना की रिर्पोट जिला जज को दी थी। जिससे जनपद न्यायाधीश ने सीएमओ की रिपोर्ट उच्च न्यायालय भेज कर अग्रिम आदेश दिए जाने की अपेक्षा की थी। जनपद न्यायाधीश के पत्र को उच्च न्यायालय ने गँभीरता से लेते हुए 26 जुलाई तक जनपद न्यायालय में अवकाश घोषित किया है