खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी सुविधा के लिये डा. सौरभ देवलिया को डीएम ने सम्मानित किया
ललितपुर।
नेहरू महाविद्यालय विद्यालय के पीछे बने विशाल स्टेडियम खेल मैदान में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का भव्य शुभारंभ इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय बच्चू लाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान व सहयोग अपर न्यायाधीश मा. उमेश सिरोही का रहा।
मैत्रीपूर्ण किक्रेट मैच ललितपुर वैरियर एवं ललितपुर चैलेन्जर के बीच खेला गया, इस मैच के एम्पायर धमेन्द्र गोस्वामी एवं सलमान रहे जिनकी अहम् भूमिका रही। मैच के शुभारंभ के पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आयोजन मंडल ने आभार जाताया। मैच मे खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को फिजियोथेरेपी की पूर्णता सुविधा डा सौरभ देवलिया ने दी और किसी भी खिलाड़ी को परेशान नहीं होने दिया। सम्पूर्ण मैच सोशल डिस्टेंस के तहत खेला गया और हर खिलाड़ी ने मास्क का उपयोग करते हुये समयानुसार सोनेटाइज रहा। खेल के मैदान के लिए भी सोनैटाइजर्स किया गया। किक्रेट मैच दोनों टीमों के द्वारा बेहतरीन प्रर्दशन के साथ खेला गया।
मैच के समापन बेला पर उच्चतम प्रतिभागियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मा. बच्चू लाल जी, जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल,व पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम वेग ने किया।फियोथेरेपिस्ट डा. सौरभ देवलिया को जिला अधिकारी ने उनकी मेडिकल सुविधाओं के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों और आयोजन मंडल के लिए बधाई दी। आशीर्वाद वचन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल के मैदान में हर खेल को मैत्रीपूर्ण भावनाओं के साथ खेलना चाहिए तभी हर खिलाड़ी मैं एक दूसरे के प्रति सद्भावना आती हैं।
इस मौके पर बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष श्रीप्रकाश चौबे, अधिवक्ता प्रकाश नारायण, देवलिया, स्टेडियम कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी, रामजी श्रीवास्तव प्रिंसी, अजीज कुरैशी, फिरोज डायमंड, मनीष सिंधई, अंकित जैन बंटी एड़., विकास लकी, मनोज सिंधई कलपुर्जे, मनीष श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, सुनील सोनी, हरीराम राजपूत आदि रहे। केकार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार खेल स्टेडियम के अधीक्षक ने व्यक्त किया।