कोरोना मुक्त करने के अभियान में सक्रिय योगदान दे रही हमीरपुर निकाय प्रधानमँत्री के आवाहन को सफल बनाएँगे:- चेयरमैन
हमीरपुर 15 जुलाई 2020। प्रधानमँत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर कोरोना-19 से आम जनता को जागरूक कर इनसे सँबँधित उपायों को प्रभावी ढँग लागू करने के लिये नगर पालिका परिषद हमीरपुर द्वारा नगर को सफाई कराकर स्वच्छ रखने व सेनटाइज आदि कार्यों को बखूबी करने में विशेष योगदान दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद ने बताया कि शासन के निर्देश को प्रभावी ढँग से लागू करते हुए नगर के मुख्यमार्ग, किँग रोड, जिला अस्पताल रोड, जेल रोड,विद्या मँदिर कालेज रोड, सुभाष बाजार आदि मार्गों में नगरपालिका परिषद की टीमों द्वारा सेनटाइज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, इस्लामिया इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मँदिर इण्टर कालेज, सरदार पटेल बालिका इण्टर कालेज आदि शिक्षण सँस्थानों को सेनेटाइज पूर्वान्ह 10 बजे से अपराँह 2 बजे तक किया गया। नगर की अन्य शिक्षण सँस्थानों को भी शीघ्र सेनेटाइज किया जायेगा। चेयरमैन ने बताया कि नगर के हर वार्ड मे गली कूचो को भी सेनेटाइज किया जायेगा। नगर के हर वार्ड की सड़कों व नालियों की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान सँचालित है। इस अभियान में हर वार्ड के सभासद से मशविरा करने के बाद उनके वार्ड को साफ सुथरा किया जा रहा है। हर वार्ड को सेनेटाइज करके कोरोना -19 से मुक्त किया जायेगा। नगर के हर वार्ड में सफाई व सेनेटाइज करने के कार्य को चेयरमैन कुलदीप निषाद अपनी देखरेख में करा रहे हैं। जिससे इस अभियान में दिनों दिन गति मिल रही है। चेयरमैन ने बताया कि वे नगर को कोरोना -19 से मुक्त करने में लाने के लिए सँकल्पित हैं।