कोविड-19 की टेस्टिंग में शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर आ जायेगा

लखनऊ: 27 जुलाई, 2020

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जनपदों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जनपद के प्रत्येक चिकित्सालय में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। उन्होंने ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता को निरन्तर बढ़ाया जा रहा है। कल 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने हेतु चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर लैब की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग में शीघ्र ही उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर आ जायेगा।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को कल मंगलवार 28 जुलाई, 2020 को बरेली और मुरादाबाद मण्डलों में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार उन्होंने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज को भी कल मंगलवार को आगरा तथा अलीगढ़ मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री जी को कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर तथा झांसी मण्डलों की समीक्षा के निष्कर्षों से अवगत कराया।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हंै कि समीक्षा के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग, संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए गए लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट, एम्बुलंेस व्यवस्था, एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय, मेडिकल काॅलेजों सहित सभी चिकित्सालयों में डाॅक्टरों द्वारा राउण्ड लिए जाने, होम आइसोलेशन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की जाए। समीक्षा के सम्बन्ध में उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड्स पर आॅक्सीजन की व्यवस्था रहे। एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बेड्स पर आॅक्सीजन उपलब्ध रहे। एल-3 अस्पताल के समस्त बेड्स पर आॅक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। उन्होंने कोविड वाॅर्ड में मरीजों की बेहतर माॅनिटरिंग के लिए सी0सी0 टी0वी0 कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को इंचार्ज के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने कोविडफंड से आवश्यकतानुसार वेन्टीलेटर्स की खरीद करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि होम आइसोलेशन के मरीजों से निरन्तर संवाद रखा जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कन्टेनमेंट जोन मंे होमगार्ड तथा पी0आर0डी0 के जवानों एवं एन0सी0सी0 के कैडेटों की सेवाएं लिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक कार्यक्रम जारी रखा जाए। इसके लिए विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग किया जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कामगारों एवं श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जनपदों में स्थापित जिला सेवायोजन कार्यालयों को सक्रिय करने के निर्देश दिये उन्होंने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने खाद्यान्न वितरण कार्य को समय से तथा पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि बाढ़ के दृष्टिगत जनपदों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा प्रभावितों को समय से राहत एवं मदद उपलब्ध कराई जाए।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कल दिनांक 26 जुलाई, 2020 को विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कुल 58,761 ग्राम पंचायत के 81,476 राजस्व ग्रामों में 1,23,445 कार्मिकों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 26 एवं 27 जुलाई, 2020 को नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 617 निकायों के 11,031 वार्डों में स्वच्छता का कार्य किया गया है। इसमें 25 जुलाई को 4027 एवं 26 जुलाई को 4,457 ट्रकों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट को प्रोसेसिंग/डंपिंग स्थल तक ले जाया गया। प्रदेश मंे 26 जुलाई 2020 को नगरीय क्षेत्र के 11026 वार्डों में 94218 कार्मिकों तथा 10,079 वाहनों के माध्यम से 24,016 स्थलों को कूड़ा मुक्त किया गया। इस दौरान 11895 मी0टन अपशिष्ट संग्रहित कर निस्तारित किया गया। इस अभियान के दौरान 6756 वार्डों में फागिंग का कार्य एवं 7452 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
श्री अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,06,62,257 वाहनांे की सघन चेकिंग में 65,319 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 53,20,12,282 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,032 लोगों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 770 एफआईआर दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,991 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 27 जुलाई को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 10 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6,430 हाॅट स्पाॅट के 1028 थानान्तर्गत 11,21,248 मकानों के 65,66,761 लोगों को चिन्हित किया गया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमंे 3.5 प्रतिशत लोग ही पाॅजिटिव पाये गये। उन्होंने बताया कि एक दिन में 01 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के 3578 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26,204 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 42,833 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 4,073 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,803 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 270 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,91,899 सर्विलांस टीम द्वारा 1,38,07,273 घरों के 7,73,00,206 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 3,738 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि हर जनपद में स्टैटिक बूथ बनाये गये है जहां पर लोग अपनी जांच करा सकते है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, गमछा, दुपट्टा का प्रयोग करते हुए अपने मुॅह व नाक को अवश्य ढंके और दो गज की दूरी बनाये रखे। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में पाजिटिविटी की दर बहुत कम है। प्रदेश में लगभग 04 प्रतिशत पाजिटिविटी दर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?