कोविड-19: कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने हेतु चलाया चेकिंग अभियान


* विषम परिस्थितियों में मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर

* वाहनों की हुई सघन चैकिंग ,वसूला गया सम्मन शुल्क 

* लॉक डाउन में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा


 

ललितपुर।

कोविड-19 महामारी के बढ़ते क्रम को देखते हुये शासन द्वारा 31 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार, रविवार को पूर्णतः लॉक डाउन  घोषित किया गया है। लॉक डाउन घोषित होते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया है। लॉक डाउन को प्रभावी बनाये रखने के लिए  इंस्पेक्टर मड़ावरा कृष्णबीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे की गलियों से मुख्य चौराहों पर पैदल गस्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। जनपद में बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुये प्रशासन घरों में रहने की लोगों से अपील कर रहा है। इसके बावजूद  कुछ गैर जिम्मेदार लोग बाजारों में निकले तो प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी को लेकर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दो पहिया वाहन से लेकर भारी वाहनों के अलावा बिना मास्क के चलने वालों राहगीरों से सम्मन शुल्क बसूला गया। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा अपील की गई की गई कि यदि कोरोना जैसी महामारी को काबू में लाना है तो लोग का घरों में रहना जरूरी है।प्रशासन अलर्ट होने से रविवार को कस्बा मड़ावरा की सड़कें सुनसान नजर आईं।

 

 


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,