मानसून सत्र में विकास कार्यों एवं जनसाधारण को उचित मूल्य पर खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- डॉ० रोशन जैकब डॉ० रोशन जैकब
लखनऊः 18 जुलाई 2020
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश ,डॉ० रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून सत्र में विकास कार्यों एवं जनसाधारण को निर्बाध रूप से उचित मूल्य पर उप खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भंडारण अनुज्ञप्तियो से नियमित रूप से उप खनिजों की निकासी हेतु विभागीय पोर्टल पर जनित रिपोर्ट का नियमित रूप से अनुश्रवण कर यह सुनिश्चित कर लें, कि 30 सितंबर को समाप्त होने वाले मानसून अवधि में अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अपने 90 प्रतिशत स्टॉक को समाप्त कर लिया जाए।
गौरतलब है कि विभागीय पोर्टल पर भंडारण स्थल से उप खनिजों के परिवहन ई -प्रपत्र- सी के द्वारा किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस पोर्टल पर जनपद के समस्त भंडारण अनुज्ञप्तिधारकों के द्वारा जारी किए गए परिवहन प्रपत्र -सी एवं परिवहन की गई मात्रा की रिपोर्ट जनरेशन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है ,जिससे कि विभागीय जनपदीय अधिकारी अपने लॉगिन आईडी से भंडारण अनुज्ञप्तिधारको द्वारा नियमित रूप से उप खनिज की निकासी की जा रही है अथवा नहीं का अनुश्रवण कर सकें ।
डा०रोशन जैकब ने कहा है ऐसे अनुज्ञप्तिधारको जिनके द्वारा निकासी नहीं की जा रही है अथवा कम की जा रही है, को नियमित निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाए।