महराजगंज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकान खोलने के समय में दो घंटे की कटौती

महराजगंज में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने शाम को दुकान खोलने के समय में दो घंटे की कटौती कर दी है। अब जिले की सभी दुकानें शाम सात बजे तक ही खोली जा सकेंगी। 


इसके बाद दुकान खोलने पर दुकानदारों पर केस दर्ज जुर्माना वसूल किया जाएगा। डीएम ने गुरुवार को सभी एसडीएम, तहसीलदारों, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को गाइड लाइन जारी कर दिया है। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। अनलॉक-02 के बाद से हर दिन यहां कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।


एसडीएम सदर, स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई विभागों के लोग इसकी जब में आ गए हैं। इसको लेकर पहले रात नौ बजे तक खुलने वाली दुकानों के समय में डीएम ने दो घंटे की कटौती की है। इसको लेकर हुई बैठक में डीएम ने अफसरों से इसकी नियमित जांच करने और मास्क की चेकिंग तेज करने को कहा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?